रेस्टोरंट अपने खाने की महेक अब अपने एरिया के हर घर तक फैला सकती है, केवल एरिया ऑनलाइन के ज़रिये
आज-कल हर एरिया में छोटे-बड़े रेस्टोरंट खुल रहे हैं और हर एक की अपनी कोई विशेषता ज़रूर होती है, पर ज़रूरत है तो इन विशेषताओं के बारे में लोगों तक जानकारी पहुँचाने की। बढ़िया से बढ़िया रेस्टोरंटस अपने और आसपास के एरिया में रहनेवाले लोगों में जानकारी ना होने की वजह से पीछे पड रहे हैं। अपने विस्तार में बढ़िया रेस्टोरंट होने के बावजूद कभी यह ताज्जुब होता है की उसके आसपास रहनेवाले लोग उसे छोडकर अन्य रेस्टोरंट में क्यों जाते होंगे। ऐसा आपके साथ ना हो इस लिए आज ही एरिया ऑनलाइन पर अपनी रेस्टोरंट को रजिस्टर करवाइए।
एरिया ऑनलाइन है क्या? आपने भारत के डिजिटलाइझेशन के बारे में तो सुना ही होगा, एरिया ऑनलाइन यह एक एप्लीकेशन है, जिसके ज़रिये अब यह मौका आपको मिल रहा है।। एरिया ऑनलाइन एरिया की तमाम दुकाने और रेस्टोरंटस को ऑनलाइन लाने के लिए अत्यंत किफायती दाम में एक प्लेटफोर्म प्रदान करती है। एरिया ओनलाइन एप्लीकेशन आपको एक वेब पेज देती है, जिसमें आप अपनी रेस्टोरंट के तमाम व्यंजन (आइटम्स) को फोटो, वर्णन और उनके मूल्य के साथ अपलोड कर सकते हैं। एरिया ऑनलाइन की टेक्निकल टीम आपकी इस काम में पूरी तरह सहायता करेगी और आपका रेस्टोरंट ऑनलाइन आ सकेगा। आप अपना मेन्यु कार्ड भी उस पर अपलोड कर सकते हैं, जिससे लोग आपके रेस्टोरंट के सभी आइटम्स उनकी विशेषताओं के साथ जान पाएंगे। आप अपने गेस्ट को आपके रेस्टोरंट के आइटम्स के बारे में एरिया ऑनलाइन पर रिव्यू लिखने के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं, जिससे लोगों को आपके खाने की गुणवत्ता, स्वाद, आपके रेस्टोरंट की सर्विस इन सभी विषयों के बारे में जानकारी भी मिल पाएगी।
इसका सबसे बड़ा लाभ यह भी है की एरिया ऑनलाइन आपके रेस्टोरंट के फेसबुक, इनस्टाग्राम, ट्वीटर जैसे सोश्यल मीडिया अकाउंट खोलकर उनको एरिया ऑनलाइन के वेब पेज से लिंक करके देगी। आपके एरिया के ३ कि.मी. के परिसर में आपका प्रमोशन होगा।
लोग अपने हमेशावाले पुराने रेस्टोरंट से खाना इसलिए नहीं मंगवाते क्योंकि उन्हें केवल उस रेस्टोरंट का खाना ही पसंद आता है, लेकिन इसकी एक वजह यह भी है की वें कोई नये रेस्टोरंट का नंबर डायल करने की ज़हेमत उठाना नहीं चाहते; लोगों की इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए एरिया ऑनलाइन ने एक विशेष सुविधा दियी है। आपके रेस्टोरंट के पेज पर लोगों को कॉल और व्होट्स एप के चिन्ह दिखेंगे। यदि वें कॉल के चिन्ह को दबाएंगे तो आपका मोबाइल नम्बर उनके फोन के कीपैड पर आ जाएगा, जिससे उन्हें आपको संपर्क करने में आसानी होगी। इसी तरह व्होट्स एप का चिन्ह दबाते ही उस शख्स का व्होट्स एप खुलेगा और एरिया ऑनलाइन ने आपको भेजने के लिए पहले से ही टाइप कर के रखा हुआ मेसेज, केवल सेंड बटन दबाने से उनके पर्सनल नम्बर से आपके व्होट्स एप पर आएगा। अब सोचिए आपका एरिया ऑनलाइन से जुड़ना केवल आपके लिए ही नहीं, बल्कि आपके पुराने और नए ग्राहकों के लिए भी कितना फायदेमंद हो सकता है!
आप सर्विस इंडस्ट्री में हैं, इस लिए आपको ऐसे ब्रांडिंग का लाभ उठाना ही चाहिए, जिससे आपके एरिया के लोगों को आपके बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिले। एरिया ऑनलाइन से जुड़ने के अन्य बहुत लाभ है, जिसके लिए आप एरिया ऑनलाइन को संपर्क कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप अपने गूगल प्लेस्टोर से Area Online Application डाउनलोड करें
Download today from your Google Play store:
Area Online-Go Online
Appka Area, Appki Dukaan
areaonline.in की पूरी टीम की ओर से आपको शुभ कामना।
(powered by HKG Ltd)