विषय: रिसर्च के मुताबिक़ सैलून के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सोश्यल मीडिया का उपयोग फायदेमंद  

प्रिय व्यापारी मित्र,

एरिया ऑनलाइन की ओर से नमस्ते। हम जानते हैं कि आप सैलून के व्यापार में केवल व्यापार करने हेतु नहीं आए हैं, बल्कि अपने इस व्यवसाय के माध्यम से खुद की ब्रांड बनाने हेतु परिश्रम कर रहे हैं और आज हम आपको आपके ध्येय तक जल्दी पहुँचाने के लिए आपका मार्गदर्शन करने आए हैं   

ब्यूटी और वेलनेस एक सर्विस इंडस्ट्री होने के बावजूद उसका ऑनलाइन प्रमोशन अब अत्यंत ज़रुरी हो गया है। इस विधान के समर्थन के लिए ‘सोश्यल मीडिया युसेज इन इन्डियन ब्यूटी एंड वेलनेस इंडस्ट्री’ इस विषय पर एक रिसर्च किया गया, जिसमें लिखा है अब यह सवाल नहीं है कि क्या सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाना चाहिए या नहीं?, बल्कि ‘व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए?’ इस पर विचार किया जाना चाहिए।

इस संशोधन में बताया गया है कि कई व्यवसाय मालिक अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए अन्य तमाम मार्केटिंग टेक्निक्स का लाभ उठाते हैं,  लेकिन इनमे से बहुत कम लोग सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म का प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहे हैं। इस लिए सही मंच का चयन करने की आवश्यकता है। आपके लिए एरिया ऑनलाइन का वेब पेज सही मंच है, जिसे आपके सोश्यल मीडिया के साथ लिंक भी किया है।

व्यावसायिक दृष्टिकोण से आप अपने सर्विसेस के फोटो और वर्णन डालकर एरिया ऑनलाइन जैसे प्लेटफोर्म का उपयोग ब्रांड जागरूकता लानेग्राहकों को आकर्षित करनेउनसे संबंध बनाए रखने हेतु, ग्राहक सहायता के लिए तथा अपने स्टोर पर ट्रैफ़िक को लाने के लिए एक उपकरण के रूप में कर सकते हैं। आप शैम्पू, कंडिशनर, सिरम, हेर स्पा किट, फेस क्रीम, स्क्रब जैसे तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस पेज के माध्यम से ऑनलाइन बेच सकते हैं तो आज ही इस वेब पेज पर सक्रियता से पूरी जानकारी डालिए।  नए क्लायंट्स को लाने के लिए अपने रेग्युलर क्लायंट्स को रिव्यू लिखने प्रेरित करिए।  

मित्र आज ही एरिया ऑनलाइन के आपके वेब पेज पर सर्विस और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़ी सारी जानकारी डालिए, जिससे आप एक ऑनलाइन ब्रांडिंग कर सकेंगें। जल्द ही आप हमारी बातों पर अमल करेंगे इस यकीन के साथ हम अब चलते हैं। फिर मिलेंगे नयी जानकारी के साथ... तब तक के लिए अलविदा।

Download today from your Google Play store:

Click to download:

Area Online-Go Online 

Appka Area, Appki Dukaan 

areaonline.in की पूरी टीम की ओर से आपको शुभ कामना।

(powered by HKG Ltd)